
नमस्ते दोस्तों हिंदी हाइजीन में आप सभी का स्वागत है, अगर बात स्किन केयर (Skin Care) की हो रही हो तो हम पुरुष पीछे क्यों हटें है ना तो चलिए जानते है 10 Best face wash for men in India के बारेमें.
दोस्तों हम अपना चेहरा धोते हैं ताकि हमारी त्वचा को स्वच्छ और तरोताजा महसूस हो लेकिन क्या हम बाहर से घर आने के बाद भी चेहरा धोते हैं ? घर से बाहर प्रदूषण, धूल, मिट्टी और पसीने से हमारी त्वचा का क्या हाल होता होगा क्या आपने कभी सोचा है ?
धूल, मिट्टी, प्रदूषण और पसीने से हमारी त्वचा में तेल (Sebum) की मात्रा बढ़ती है और Pimples वाले कीटाणु पैदा होते हैं जिसके कारण हमें पिंपल्स, कील, मुंहासे, Blackheads और दाग धब्बे आदि त्वचा की समस्याओं का सामना करना पड़ता है |
सभी कीटाणुओं को त्वचा से हटाने के लिए Face wash करना बहुत आवश्यक है, स्किन केयर करना न केवल महिलाओं के लिए बल्कि पुरुषों के लिए भी उतना ही आवश्यक है, सही कहा ना…?
पुरुषों की त्वचा महिलाओं से बहुत अलग होती इसलिए पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग फेस वॉश उपलब्ध है, पुरुषों की त्वचा महिलाओं के मुकाबले कठोर और मोटी होती है इसलिए उनके लिए अलग फेस वाश उपलब्ध कराए गए है |
Table of Contents
आप आपकी त्वचा के अनुसार निचे दिए गए Best Face Wash For Men चुन सकते है |
Best Face Wash For Men in India / बेस्ट मेन्स फेस वाश
1. गार्निएर मेन एंटी पोल्यूशन फेस वाश (Garnier Men Anti-Pollution Face wash)
यह फेस वॉश Charcoal और Clay के गुणों से समृद्ध है, इसमें मौजूद चारकोल त्वचा की गहराई से सफाई करता है और त्वचा में जमे धूल, मिट्टी और प्रदूषण को निकालता है |
इसमें मौजूद क्ले तत्व त्वचा से तेल निकालकर त्वचा को Oil-free बनाता है और साथ ही साथ त्वचा को 4 गुना गोरा बनाता है |
विशेषताएं
- त्वचा की गहराई से सफाई करे
- Skin पर जमे धूल, मिट्टी और प्रदूषण को निकाले
- त्वचा से तेल निकालकर त्वचा को oil-free बनाए
- चेहरे की रंगत निखारे
- पुरे दिन त्वचा को Fresh रखे
2. निविया मेन फेस वाश (NIVEA MEN Face Wash)
इसका 10X फार्मूला चेहरे के दाग-धब्बे हटाकर चेहरा स्वस्थ बनाता है और चेहरे की गहराई से सफाई कर चेहरे की रंगत निखारता है |
त्वचा से गंदगी और अतिरिक्त तेल निकालकर 12 घंटो तक त्वचा Oil free रखता है |
विशेषताएं
- त्वचा में तेल की मात्रा को नियंत्रित करे
- चेहरे के दाग धब्बे हटाए
- त्वचा की गहराई से सफाई करे
- त्वचा की रंगत निखारे
3. अर्बन गबरू चारकोल फेस वाश (Urban Gabru Charcoal Face Wash)
इसमें सेब का सिरका (Apple Cider Vinegar) और Activated Charcoal है जो त्वचा से ब्लैकहेड्स, दाग-धब्बे और पिंपल को खत्म कर डेड स्किन सेल (मृत कोशिकाओं) को हटाता है |
यह त्वचा के गहराई में जाकर त्वचा से टैन (Tan) हटाता है और साथ ही साथ चेहरे को मॉइश्चराइज भी करता है, यह सामान्य क्लीनर के तुलना में 2 गुना अधिक गहराई से सफाई कर त्वचा से अशुद्धिया निकालता है |
विशेषताएं
- ब्लैकहेड्स, पिंपल और दाग धब्बे कम करे
- (Sun tanning) सन टैन हटाए
- डेड स्किन सेल्स को हटाए
- त्वचा को मॉइश्चराइज करे
- चेहरे की गहराई से सफाई कर चेहरा चमकदार बनाए
- पुरुषों और महिलाओं के लिए उपयुक्त / Suitable for Men and Women
[ यह भी पढ़ें – 16 Best Face Washes in India आपकी सभी प्रकार की त्वचा के लिए ]
4. निविया मेन फेस वाश, ऑल इन वन (NIVEA MEN Face Wash, All In One)
इसमें प्राकृतिक चारकोल है जो त्वचा में जमें अतिरिक्त तेल और अशुद्धियों को गहराई से निकालता है, यह त्वचा से कील, मुंहासे, दाग-धब्बे और Pimples आदि समस्याओं को दूर करता है |
यह मुंहासे पैदा करने वाले कीटाणुओं को खत्म कर चेहरा स्वस्थ और Oil free (ऑइल फ्री) बनाता है, गंदगी के कारण हुए दाग धब्बों को चेहरे से हटाकर चेहरा स्वस्थ और चमकदार बनाता है |
विशेषताएं
- चेहरे की गहराई से सफाई करे
- त्वचा से अतिरिक्त तेल और गंदगी निकाले
- चेहरे से दाग धब्बों को कम करे
5. गार्निएर मेन एक्नो फाइट फेस वाश (Garnier Men Acno Fight Face Wash)
मुहांसों से जुड़ी 6 समस्याओं से लड़ने में मदद करता है, इसके प्राकृतिक तत्व रोम छिद्रों को खोलकर उसमें जमी गंदगी साफ करते हैं |
इसमें मौजूद सामग्री त्वचा से जुड़ी समस्या जैसे पिंपल्स, कील, मुंहासे और Blackheads को जड़ से खत्म कर त्वचा स्वस्थ बनाती हैं, Acne और Oil को त्वचा से कम करने में मदद करते हैं |
विशेषताएं
- कील मुहांसों को जड़ से खत्म करे
- त्वचा oil-free बनाए
- त्वचा की गहराई से सफाई करे
- Pimples को जड़ से खत्म करे
6. निविया मेन फेस वाश डीप इम्पैक्ट (NIVEA MEN Face Wash, Deep Impact)
इसकी Black Carbon शक्ति चेहरे के साथ-साथ दाढ़ी के बालों को भी साफ करती है इसी के साथ चेहरे और दाढ़ी की गंदगी को भी दूर करती है |
चेहरे की गहराई से सफाई कर उसमें जमे अतिरिक्त तेल और अशुद्धियों को निकालता है |
विशेषताएं
- चेहरे की और दाढ़ी के बालों की सफाई करे
- त्वचा से अतिरिक्त तेल को निकाले
- दाढ़ी के बालों मैं जमी गंदगी निकाले
- त्वचा की गहराई से सफाई करे
7. हिमालया मेन फेस एंड बियर्ड वाश (Himalaya Men Face And Beard Wash)
इसके प्राकृतिक तत्व त्वचा और दाढ़ी को साफ कर दाढ़ी के बालों को नरम और त्वचा को Clear बनाते हैं और त्वचा की Deep Cleansing भी करता है |
यह त्वचा पर कोमल और मोटी दाढ़ी पर प्रभावी साबित होता है, यह कड़े बालों को कंडीशनिंग (Conditioning) करता है और त्वचा के गहराई में जाकर गंदगी और प्रदूषण को भी निकालता है |
विशेषताएं
- चेहरे और दाढ़ी के बालों की सफाई करे
- त्वचा को कोमल बनाए
- दाढ़ी के बालों की कंडीशनिंग कर जलन कम करे
- त्वचा से गंदगी और अशुद्धिया निकाले
8. गार्निएर मेन ऑइल क्लियर फेस वाश (Garnier Men Oil Clear Face Wash)
यह त्वचा से अधिक मात्रा में तेल निकालता है, त्वचा को तेल मुक्त बनाने के साथ-साथ तरोताजा बनाए रखता है |
इसका इंटेंसिव एंटीग्रिस एक्शन (Intensive antigris action) त्वचा की गहराई से सफाई करता है और त्वचा oil-free बनाता है |
विशेषताएं
- इसका इंटेंसिव एंटीग्रिस एक्शन त्वचा से तेल निकाले
- त्वचा की गहराई से सफाई करे
- त्वचा में तेल की मात्रा नियंत्रित करे
- ऑयली त्वचा के लिए उत्तम है
[ यह भी पढ़ें – 10 सबसे Best face Scrubs जो आपकी skin को बहोत अच्छेसे Exfoliate करेंगे ]
9. निविया मेन फेस वाश ऑइल कंट्रोल (NIVEA Men Face Wash, Oil Control)
इसमें प्राकृतिक चारकोल (Natural Charcoal) है जो त्वचा में जमें अतिरिक्त तेल और अशुद्धियों को गहराई से निकालता है, यह त्वचा से कील, मुंहासे, दाग-धब्बे और पिंपल्स आदि समस्याओं को दूर करता है |
यह मुंहासे पैदा करने वाले कीटाणुओं को खत्म कर चेहरा स्वस्थ और ऑइल फ्री बनाता है, गंदगी के कारण हुए दाग धब्बों को चेहरे से हटाकर चेहरा स्वस्थ और चमकदार बनाता है |
विशेषताएं
- चेहरे की गहराई से सफाई करे
- त्वचा से अतिरिक्त तेल और गंदगी निकाले
- चेहरे से दाग धब्बों को कम करे
- चेहरे की गहराई से सफाई करे
10. बियर्डहुड ग्रीन टी एंड चारकोल फेस वाश (Beardhood Green Tea & Charcoal Face Wash)
इसमें मौजूद Green Tea और Charcoal चेहरे की अशुद्धियों को निकालकर चेहरा स्वस्थ और चमकदार बनाता है और विटामिन B9 चेहरे की देखभाल करता है |
एलोवेरा चेहरे को मॉइश्चराइज (Moisturize) कर मुंहासे और पिंपल्स को दूर करने में मदद करता है और चेहरे की चमक बढ़ाता है |
विशेषताएं
- अशुद्धियां निकाले
- मुहासे और पिंपल्स को हटाए
- चेहरे को स्वस्थ और चमकदार बनाए
तो बताइए कैसी लगी आपको हमारी Best Face Wash For Men in India की सूचि, कमेंट कर के जरूर बताए आपको कोनसा Men’s Face Wash पसंद आया | धन्यवाद ….और हा सब्स्क्राइब करना ना भूलें | कोई सुझाव या कोई सवाल पूछना हो तो आप हमसे कांटेक्ट Contact कर सकते है |